ईष्ट, ईश्वर तथा ईश्वरीय ज्ञान

ईष्ट, ईश्वर तथा ईश्वरीय ज्ञान का अर्थ


ईष्ट का अर्थ - वह प्रकाश - पुंज जिसके द्वारा हमारी यानि व्यक्ति विशेष की तार जुड़ी होने का पता चलता है । हर व्यक्ति अपने आप में एक विशेष औरा यानि शक्तिपुंज लेकर जन्म लेता है। उस शक्ति पुंज का मुख्य श्रोत एक विशेष देवता है जो एक विशेष ग्रह द्वारा symbolise होता है। उसी को ईष्ट कहते हैं । यानि ईष्ट देव जिसकी अराधना द्वारा पूर्णफल प्राप्त होता है, यह ज्योतिष है । 

ईश्वर का अर्थ - वो ईष्ट है जिसका हम वरण करते है ।

ईश्वरीय ज्ञान - ईश्वर को जानने वाली ज्योति ज्योतिस शब्द ‘ज्योति + ईश’ से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है - वह प्रकाष जिसके द्वारा हम ईश्वर नामक रहस्य को जान सके ।